गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण संत मरियम स्कूल ने समय सारणी में किया बदलाव
लाइव पलामू न्यूज/ मेदिनीनगर: शहर के स्कूल संत मरियम विद्यालय ने बढ़ते हुए गर्मी के प्रकोप के कारण अपने विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन किया है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सह झारखंड स्टेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि चिलचिलाती तेज धूप और लू को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा सोमवार से विद्यालय के समय सारिणी में बदलाव करते हुए इसे मॉर्निंग कर दिया गया है।
बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़े, उनकी शिक्षा अनवरत जारी रहे, वे बौद्धिक और तार्किक विकास की ओर सदा अग्रसर रहें इस एवज में विद्यालय परिवार का यह निर्णय सराहनीय है। साथ ही उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से अपील किया कि गर्मी को देखते हुए अपने-अपने स्कूलों को मॉर्निंग में संचालित करें।