सुरक्षाबलों की सजगता से नक्सलियों की मंशा विफल, पुलिया के नीचे लगे लैंडमाइंस बरामद
लाइव पलामू न्यूज मेदिनीनगर: मंगलवार को पलामू में सीआरपीएफ ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित दुलकी पुलिया के नीचे से एक 10 किलो के आइईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया है। हालांकि मतदान केंद्र चतरा जिले का है। लेकिन जहां पर लैंडमाइंस मिला वह पलामू का भाग है। लैंड माइन एक पुलिया में लगे हुए थे। लैंडमाइंस मिलने के बाद सीआरपीएफ 134 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान पंचायत चुनाव को लेकर मनातू के चक के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में मतदान केंद्र संख्या 16, 17, 18, से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ की टीम को दो लैंडमाइस मिला। दोनों लैंडमाइंस सिलेंडर के रूप में एक छोटी पुलिया में लगे हुआ था। मौके पर सीआरपीएफ की टीम को देख कर दो संदिग्ध लोग फरार हो गए। बता दें कि मंगलवार को पंचायतों में तीसरे चरण का मतदान हुआ। जिसे लेकर सुरक्षाबल काफी सजग थें। संभवत: मतदानकर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने यह लैंडमाइंस लगाया हो। क्योंकि उन्होंने पहले ही पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील ग्रामीणों से की थी।