चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा सभी वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन : मेयर
#Live Palamu News/मेदिनीनगर: मेयर अरुणा शंकर व डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने कचरा कलेक्शन को लेकर बाजार क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर डस्टबिन का वितरण किया। लोगों के बीच डस्टबिन वितरित करते हुए मेयर ने कहा कि बाजार क्षेत्र में रात्रि सफाई के बाद अब कल से दिन में भी कचरा कलेक्शन होगा। ताकि बाजार की सड़कें साफ रहें। व्यवसायियों को रोड पर कचरा न फेंकना पड़े। उन्होंने कहा कि निगम के हर वार्ड में डोर टू डोर कलेक्शन चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जाएगा।

मेयर ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा 1000 रुपया तक सुविधा शुल्क निर्धारित किया गया है। लेकिन लोगों पर आर्थिक बोझ न पड़े इसे देखते हए निगम ने यह तय किया कि प्रती शटर मात्र 100 रुपया महावारी ही शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि सभी व्यवसाई इस छोटे सी राशि से सहयोग कर स्वच्छ मेदनीनगर के उनके प्रयास में साथ देंगे। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर विशेष लाइट लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने कहा कि चुनावी घोषणा को हर हाल में पूरा किया जाएगा। शत प्रतिशत घोषणाओं पर अमल होगा। भाजपा कार्य पर विश्वास करती है, निराधार बातों पर नहीं। अभी 2 वर्ष बाकी है, उतावला होने की जरूरत नहीं, विरोधी धैर्य रखें। इस क्रम में मेयर व डिप्टी मेयर ने महावीर मंदिर जाकर माथा टेका। डस्टबिन वितरण के क्रम में व्यवसायियों ने जगह- जगह मेयर व डिप्टी मेयर को इस अच्छे कार्य के लिए माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष छोटू सिन्हा, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष सिंटू गुप्ता, मेयर प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अंसारी, ज्योति कुमारी, दीपू चौरसिया आदि उपस्थित थे।


