रक्तदान कर दिया मानवता का मिसाल, उपायुक्त ने इस कार्य के लिए कि सराहना
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: लातेहार सदर अस्पताल में इलाजरत सदर प्रखंड क्षेत्र के मुरूप गांव निवासी अजय कुमार को ओ-पॉजिटिव ब्लड कि अति आवश्यकता थी। इसकी जानकारी मिलते ही वोलेंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सचिव विकासकांत पाठक और जिला सह संयोजक कुमार नवनीत की अपील पर चंदवा निवासी नवीन कुमार सिंह ने रक्तदान कर उन्हें ब्लड उपलब्ध कराई। जानकारी के अनुसार चंदवा से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर नवीन ने लातेहार स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया।

वही इस पुनित कार्य के लिए लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने सराहना की तथा उन्होंने कहां कि रक्तदान करने के लिए युवाओं को आगे आने जरुरत है। उन्होने यह भी कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसे रक्तदान कर के ही संग्रह किया जा सकता है। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुरोध कुमार बाग, जिला संयोजक श्याम अग्रवाल, ब्लड बैंक के एलटी विनय कुमार सिंह, कुमुद रंजन, शैलेश कुमार, धर्मेंद्र जायसवाल व विकास कुमार आदि ने श्नविन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट नवनीत कुमार