उपायुक्त की अध्यक्षता में ज़िला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न, जाने कहा-कहा विकसित होगा पलामू में पर्यटन स्थल।।
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों से जिले में कहां-कहां पर्यटन की संभावनाएं बन सकती है वैसे स्थल को लेकर चर्चा की एवं उनसे संबंधित स्थल पर कैसे पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है इस विषय पर भी विचार-विमर्श किया।

इस दौरान डीसी ने पूर्व में पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की इस पर जानकारी देते हुए जिला पर्यटन पदाधिकारी उमेश लोहरा ने उपायुक्त को अवगत कराया कि तरहंसी में झारखंडी मंदिर का पर्यटकीय विकास कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही मोहम्मदगंज में भीमचुल्हा के पर्यटकीय विकास कार्य भी पूर्ण हो गया है।इसके अलावे मेदनीनगर में कोयल रिवर व्यू पॉइंट एवं चियांकि पार्क का काम जारी है इसपर डीसी ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।



हुसैनाबाद के उपरीकला में मुरली पहाड़ एवं ठाकुरबाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित
बैठक में हुसैनाबाद के उपरीकला के ग्राम नगरकोट के समीप मुरली पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत करने पर निर्णय लिया जायेगा। यहां बेंच, सोलर स्ट्रीट, पेयजल, शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। वहीं उपरीकला के ही ग्राम कामगारपुर के समीप कुटी पर ठाकुरबाड़ी को भी पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा।



इसके अलावे पांकी के गौरीदह प्राचीन मंदिर, सतबरवा के मलय डैम एवं मेदनीनगर के चियांकि पहाड़ को भी विकसित किया जायेगा। बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता,वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, सदर, सतबरवा, पांकी व हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।


