रामनवमी के मद्देनजर जिला स्तरीय बैठक संपन्न
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शहर में कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस बार रामनवमी पूजा धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया है जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।रामनवमी को लेकर पूरे शहर को श्री राम के झंडें और लाइटिंग से सजाया जा रहा है। वहीं शहर के बाजारों के दुकानों में भी पूजा के लिए तरह तरह के झंडे मिल रहे है ।शहर के टाउन हॉल में रामनवमी के मद्देनजर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ज़िले के सभी प्रखण्ड के राम नवमी पूजा समिति के अध्यक्ष मौजूद थें। वही बैठक की अध्यक्षता पलामू उपायुक्त शशि रंजन और एसपी चंदन सिन्हा ने की।
बैठक में ज़िले के सभी पदाधिकारी और राम नवमी पूजा समिति और मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदस्य मौजूद थें। इस बैठक में रामनवमी शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा इस बार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार राम नवमी पूजा मनाया जाएगा। इसबार पूजा के दौरान डीजे साउण्ड पर प्रतिबंध लगाया गया है।साथ ही आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वाले लोगो पर भी कार्रवाई की जाएगी। राम नवमी पूजा समिति के महावीर नवयुवक जनरल दल के अध्यक्ष जुगल किशोर चन्द्रवंशी ने भी कहा कि इस बार की राम नवमी पूजा सौहार्दपूर्ण मनाई जाएगी,और शहर को पूरी तरह से लाइटिंग से सजाया जाएगा ।

सोशल मीडिया के प्रत्येक गतिविधि पर है पलामू पुलिस की नजर:एसपी
बैठक में एसपी चंदन कुमार सिंहा ने कहा कि पर्व को भव्य एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पलामू पुलिस सदैव तत्पर है.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के प्रत्येक गतिविधि पर है पलामू पुलिस की पैनी नजर है.एसपी ने आम लोगों से आपत्तिजनक वीडियो, फ़ोटो, मैसेज 9110049366 पर भेजने की भी अपील की है.बैठक में जिलेभर से आये विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी मांगों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को अवगत कराया.वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन टाउन थाना प्रभारी अरुण महथा ने किया.
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में उपरोक्त के अलावा सहायक समाहर्ता,सहायक पुलिस अधीक्षक,तीनों एसडीओ,सदर बीडीओ,सीओ,रामनवमी महासमिति का जनरल युगल किशोर,शांति समिति सदस्य दुर्गा जौहरी,मोहर्रम इंतेजमिया कमिटी के जिशान खान, अविनाश देव, समाजसेवी रामनाथ चंद्रवंशी,बिट्टू पाठक,राजेन्द्र सिंहा,प्रमोद अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़े के मेंबर व वालंटियर उपस्थित रहे.