चारों ओर रही जिला स्थापना दिवस की धूम, टेबल टेनिस, चेस, पेंटिंग/ क्विज सहित अन्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिला स्थापना दिवस के 22वें वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कारगिल पार्क से समाहरणालय तक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। उपायुक्त अबु इमरान ने कारगिल पार्क में वीर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । उपायुक्त ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी ।
इसके अलावे बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस एवं चेस प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर स्टेडियम में किया गया। इसके अलावे पेंटिंग/ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नवागढ़ किला व ललमटिया डैम में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों सहित जिले के प्रबुद्ध नागरिक व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।