जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शहर के विभिन्न होटलों का किया औचक निरीक्षण
लाइव पलामू न्यूज़ : सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा शहर के विभिन्न होटलों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल की साफ-सफाई एवं खाना की गुणवत्ता और फूड लाइसेंस आदि कि जांच कि गई । जांच के दौरान शहर के कई होटलों के किचन में गंदगी मिली जिसके बाद संचालकों को चेतावनी देते हुए मनोज कुमार ने किचन को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया, साथ हीं कई दुकानों को जिनके पास फूड लाइसेंस नही है वैसे दुकानदारों को 10 दिनों के अंदर फूड लाइसेंस देने का निर्देश दिया ।
