उपायुक्त ने पंचायत चुनाव संबंधित पदों व शुल्क की दी जानकारी
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबु इमरान ने जानकारी दिया कि जिले में कुल 115 पंचायत हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लातेहार जिला में 4 चरण में कुल 1688 पदों के लिए मतदान करवाया जाएगा। लातेहार जिले में जिला परिषद सदस्य के 15 पद , पंचायत समिति सदस्य के 142 पद, मुखिया के 115 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 1396 पद हेतु चुनाव होना है। उपायुक्त ने कहा कि अभ्यर्थी को पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन हेतु प्रपत्र 6 में नॉमिनेशन फार्म अधिकतम 2 प्रति में जमा करना होगा। अभ्यर्थी को नॉमिनेशन फॉर्म के साथ ये दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।
1.जाति प्रमाण पत्र ( आरक्षित पद के लिए )
2.आयु संबंधित प्रमाण पत्र ( न्यूनतम 21 वर्ष )
3.नाजिर रसीद ( मूल रूप में ) मनी रिसीट / कोषागार चालान
4.स्वघोषणा शपथ पत्र वार्ड सदस्य के लिए परिशिष्ट III में ( प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी या नोटरी की आवश्यकता नहीं )
5. मुखिया पंचायत समिति एवं जिला परिषद परिशिष्ट IV में ( जो किसी प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी या नोटरी के समक्ष दाखिल किया गया हो।)
6.मतदाता सूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति
7. प्रपत्र 27 ( आय से संबंधित )
8. स्वघोषणा शपथ पत्र वार्ड सदस्य के लिए प्रपत्र 29 में ( प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी या नोटरी की आवश्यकता नहीं )
9. मुखिया / पंचायत समिति एवं जिला परिषद प्रपत्र 29 में ( जो किसी प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी या नोटरी के समक्ष दाखिल किया गया हो । )
इसके अलावे उपायुक्त ने आवेदन शुल्क की भी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नाम निर्देशन के लिए शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है :
1. वार्ड सदस्य पद के लिए 100 रूपये ( महिला / अ ० जा ० / अज ० जा ० / ओ ० बी ० सी ० हेतु 50 रुपये )
2. मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 250 रूपये ( महिला / अ ० जा ० / अज ० जा ० / ओ ० बी ० सी ० हेतु 125 रूपये ) ।
3. जिला परिषद पद के लिए 500 रूपये ( महिला / अ ० जा ० / अ ० ज ० जा०/ ओ बी सी हेतु 250 रूपये )
नॉमिनेशन दाखिल करते समय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परीधि में उम्मीदवार को मिलाकर अधिकतम तीन व्यक्ति जिसमे अभ्यर्थी स्वयं उसका प्रस्तावक एवं अभिकर्ता हो सकता है के प्रवेश की अनुमति होगी। अधिकतम तीन वाहनों की ही अनुमति होगी।