Thursday, February 20, 2025
HomeEntertainmentनिर्देशक एजाज अहमद ने गायक शब्बीर कुमार की आवाज में रिकॉर्ड किया...

निर्देशक एजाज अहमद ने गायक शब्बीर कुमार की आवाज में रिकॉर्ड किया ‘ऐसा अपना याराना’

मुंबई 16 फरवरी : हिंदी सिनेमा की गायिकी में जब जिक्र शब्बीर कुमार का आता है तो कहते हैं कि बस उनका नाम ही काफी है। ‘कुली’, ‘बेताब’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘प्यार झुकता नहीं’ और ‘मर्द’ जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों में एक से बढ़कर एक हिट गीत गाने वाले शब्बीर कुमार की आवाज में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एजाज अहमद ने आज अलका याग्निक के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ‘ऐसा अपना याराना’ गाना रिकॉर्ड किया।

मेलोडी किंग के नाम से मशहूर शब्बीर कुमार की आवाज में हुए रिकॉर्ड गाने को अहमद सिद्दीकी ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर दीन मोहम्मद हैं। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एजाज अहमद ने कहा- ‘ऐसा अपना याराना’ संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात है। बहुत सालों के बाद फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती वाला गाना आ रहा है। इस गीत को शब्बीर कुमार ने बहुत ही मेलोडियस अंदाज में गाया है। जिसमें उनका साथ डॉक्टर फहीम ने दिया है। यह एक युगल गीत है। जल्द ही इस गाने शूटिंग करके रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि ‘ ऐसा अपना याराना’ 7 हेवन म्यूजिक के चैनल पर रिलीज होगा। गाने की रिकॉर्डिंग के अवसर पर सिंगर शब्बीर कुमार ने कहा- आज की तारीख में दोस्ती पर गीत आने बंद हो गए हैं। पहले ‘याराना’ जैसी कई फिल्मों में दोस्ती पर खूब गीत आते थे। मुझे जब इस गीत के बारे में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एजाज अहमद ने बताया तो इस गीत को लेकर मैं काफी उत्सुक हुआ। यह गीत दोस्ती का एक पैगाम देती है। इस गीत को सुनने के बाद लोगों को अपनी दोस्ती का एक अलग ही एहसास होगा।

वहीं, बता दें कि शब्बीर कुमार को रफी साहब की आवाज कहा जाता है। फिल्म ‘कुली’ के सभी गाने पहले रफी साहब गाने वाले थे। लेकिन रफी साहब के निधन के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर मनमोहन देसाई ऐसी आवाज चाहते थे जो रफी साहब जैसा गाता हो। उन्होंने कुली में शब्बीर कुमार से ‘हज का महीना’ गवाया। इस गाने के बाद शब्बीर कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते अमिताभ बच्चन की फिल्मों के लिए एक खास आवाज बन गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular