“द कश्मीर फाइल्स” के बहाने दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी व भाजपा पर बोला हमला
लाइव पलामू न्यूज: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह कांग्रेस के पूर्व महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज ” द कश्मीर फाइल्स” के बहाने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी उन हिंदुओं के बारे में सोचा है जो मुस्लिम देशों में रहकर अपनी आजीविका कमा रहे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब कश्मीरी पंडितों ने पलायन किया तो कांग्रेस विपक्ष में थी। देश में विश्वनाथ प्रसाद की सरकार थी जिसे भाजपा का समर्थन प्राप्त था। मुफ्ती मोहम्मद गृहमंत्री और जगमोहन राज्यपाल थे। फिर कांग्रेस पर इनका इल्जाम मढ़कर क्यों उसे कोसा जा रहा है??

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा क्योंकि पीएम मोदी और भाजपा दोनों ही कांग्रेस से डरते हैं इसलिए वे देश में नफरत फैला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। नफरत हिंसा और अशांति ही फैलाती है। आपने कभी उन हिंदुओं के बारे में सोचा है जो मुस्लिम देश़ों में रहकर अपनी आजीविका कमा रहे हैं।