महावीर मंदिर के रामनवमी कार्यक्रम का उपायुक्त, एसपी एवं विधायक ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर लातेहार में आयोजित कार्यक्रम का उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ,आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन एवं विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इस मौके पर उपायुक्त अबु इमरान ने कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन एवं उनके आदर्श हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीराम के आचरण को जीवन में उतार लिया जाए तो जीवन सफल हो जाएगा। इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा भगवान श्रीराम ने जिन आदर्शो की सीख दी थी हमें उनका पालन करना चाहिए। विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा हमें भगवान श्रीराम एवं महावीर हनुमान के जीवन से कर्तव्यनिष्ठा की सीख लेनी चाहिए । कार्यक्रम में पूजा समिति के सदस्य एवं आमजन उपस्थित थें। इस कार्यक्रम के बाद महावीर मंदिर से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी।