उपायुक्त ने अपने वेश्म में किया जनता दरबार का आयोजन
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा तथा प्राप्त मामलों के निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को भेज दिया।
जनता दरबार में हैदरनगर प्रखंड के ग्राम कुकही दहपर से आए चंदन कुमार ने उपायुक्त को अपना आवेदन देते हुये बताया कि उनके गांव में आंगनबाड़ी केंद्र 2018 में निर्माण होना प्रारंभ हुआ, किंतु डोर लेवल तक कार्य करके उसे छोड़ दिया गया। जिसे अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने उस आंगनबाड़ी को जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण करवाने का आग्रह किया। उपायुक्त ने डीडीसी को उनका आवेदन अग्रसारित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

वहीं पाटन के कोशियारा ग्राम से आई जसमतिया देवी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है किंतु खाता संख्या गलत अंकित होने के कारण आवास का पहला किस्त किसी दूसरे के खाता में चला गया। जो बड़ी परेशानियों के उपरांत प्राप्त हुआ। इस परेशानी को देखते हुये मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना में खाता संख्या सुधारने हेतु तीन बार प्रखंड में सारे कागजात प्रस्तुत किया किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अतः उन्होंने अपने परेशानियों का हवाला देते हुए उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनकी समस्या का निदान किया जाए। उपायुक्त ने बीडीओ पाटन को आवेदन अग्रसारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

जनता दरबार में कई अन्य फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या से डीसी को अवगत कराया एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई है मामले की सुनवाई के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को पत्र अग्रसारित करते हुए जल्द इस समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया।