बरवाही टोला के मृतकों के परिजनों से मिले उपायुक्त
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: गढ़वा में रविवार को आये तेज तूफान में गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव के बरवाही टोला में बांस के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में मृतकों के परिजनों से गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप ने मिलकर सांत्वना दी।

इसके साथ ही पारिवारिक लाभ एवं श्रम विभाग की योजना के तहत प्रति परिवार 1 लाख 30 हज़ार रुपये के चेक/स्वीकृति पत्र,विधवा पेंशन के तीन स्वीकृति पत्र, राशन कार्ड, गोल्डन कार्ड सौंपे। उन्होंने कहा कि इनमें से एक आवासहीन परिवार को आचार संहिता समाप्त होने पर तुरंत आवास स्वीकृत किया जाएगा। इसके अलावा परिवारों को खाद्यान्न सामग्री भी मुहैय्या करायी गयी।