उपायुक्त ने अबु धाबी में पावरलिफ्टिंग में 3 कांस्य पदक जीतने वाली अस्मिता को किया सम्मानित
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: उपायुक्त अबु इमरान ने वर्ष 2019 में यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक्स वर्ल्ड समर गेम्स- 2019 में पावरलिफ्टिंग में 3 कांस्य पदक जीतने वाली अस्मिता कुमारी को सम्मानित किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अस्मिता की उपलब्धि प्रशंसनीय है।
उपायुक्त ने अस्मिता की लातेहार वापसी एवं माता-पिता से पुन: मिलने पर ख़ुशी जाहिर किया। उन्होंने कहा जिला प्रशासन के द्वारा अस्मिता कुमारी को प्रशिक्षण के लिए लातेहार में सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। बताते चलें कि अस्मिता कुमारी लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड के हेमपुर गांव की निवासी है।अस्मिता की एक रिश्तेदार उसको डोमेस्टिक हेल्प के रुप कार्य करने के लिए दिल्ली लेकर गयी थी l जहाँ उसने अस्मिता को छोड़ दिया था । बौद्धिक डिसेबलिटी की अस्मिता अपने गांव का नाम भी बता पाने में असमर्थ थी ।

उसे दिल्ली के आशा किरण शेल्टर होम कॉम्प्लेक्स में रखा गया । वहां उसने पावरलिफ्टिंग करना शुरू किया। अपने मेहनत और लगन के बल पर उसे अबु धाबी में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक्स वर्ल्ड समर गेम्स- 2019 में पावरलिफ्टिंग में शामिल होने का मौका मिला । जिसमें उसने बेहतरीन प्रदर्शन कर 3 काँस्य पदक जीता । अस्मिता ने फरवरी 2022 में आशा किरण शेल्टर होम के वेलफेयर ऑफिसर के सामने अपने गांव का नाम लिया। जिसके बाद दिल्ली एवं झारखण्ड सरकार के पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास से अस्मिता को उसके घर भेजा गया।