प्रमंडल स्तरीय केसीसी ऋण वितरण हेतु मेगा शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने दिए यह दिशा निर्देश
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: 23 जून को जिला खेल स्टेडियम में होने वाले प्रमंडल स्तरीय बिरसा किसान सम्मान समारोह केसीसी ऋण वितरण हेतु मेगा शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक संपन्न हुई। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लातेहार जिला अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर में सुयोग्य लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाना है। 23 जून को केसीसी (KCC) ऋण वितरण संबंधी मेगा कैंप में जिले के शेष बचे योग्य कृषकों को योजना से लाभान्वित किए जाने की तैयारियों की उपायुक्त ने विस्तृत रूप से समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मिशन मोड में कार्य कर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को केसीसी ऋण दिलाने का कार्य सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों तक केसीसी का लाभ पहुंचे इसके लिए पूरे प्रयास किए जाने चाहिए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मिशन मोड में कार्य करते हुए केसीसी ऋण से संबंधित अधिक से अधिक आवेदनों का निष्पादन करें।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेशित किया कि एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में कितने किसानों को अभी तक निबंधित नहीं किया गया है एवं किसानों को क्रेडिट कार्ड से आच्छादित नहीं किया गया है सभी को 23 जून तक किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह ,अन्य पदाधिकारी एंव सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थें।