समर अभियान के तहत चिहिंत कुपोषित बच्चों को एमटीसी में करें भर्ती : डीडीसी
लाइव पलामू न्यूज(लातेहार): उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षाक्रम में सीएस ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग से किए जा रहे कार्य की जानकारी दी। उन्होंने कोरोना टीकाकरण के सेकेंड डोज एवं 12 से 14 वर्ष के बच्चों का आरंभ हो रहे टीकाकरण की जानकारी दी।
उप विकास आयुक्त ने इस संबंध में निर्देश दिया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का पहले विद्यालय स्तर पर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें एवं लक्ष्य को प्राप्त करें। समीक्षा क्रम में कोरोना जांच कार्य की भी समीक्षा की गई जिस पर पाया कि बरवाडीह प्रखंड में कोरोना जांच की गति काफी धीमी है। इसके अलावा इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में कुपोषित बच्चों को चिहिंत करने के लिए चलाए जा रहे समर अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त ने सभी एमओआइसी को निर्देश दिया कि अभियान के तहत चिहिंत कुपोषित बच्चों को अविलंब एमटीसी में भर्ती करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उप विकास आयुुक्त को सीएस ने टीबी,कुष्ट एवं मलेरिया के रोकथाम के लिए विभाग से हो रहे कार्य की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने निर्देश दिया कि टीबी एवं कुष्ट उन्मूलन कार्य को पूरी सजगता के साथ विभाग करें ताकि जिला कुष्ट एवं टीबी रोग से मुक्त हो सके। इस दौरान उन्होंने मलेरिया के लिए डीडीटी का छिड़काव ससमय करवाने का निर्देश दिया। मौके पर सीएस डा हरेन्द्रचंद्र,डा नीलमणि,वेद प्रकाश समेत सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।