मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को डीसी व डीडीसी ने किया सम्मानित
लाइव पलामू न्यूज/पलामू : जिले के उपायुक्त शशि रंजन एवं उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने बुधवार को मैट्रिक व इंटर के विज्ञान संकाय में टॉप करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी व डीडीसी ने टॉपर छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, पुस्तक व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अधिविद्य झारखंड, रांची द्वारा आयोजित इंटर विज्ञान में राज्य स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त बीएस इंटर कालेज कुंवर बांध, पाटन के छात्र नीरज कुमार मेहता व निदेशक निखिल गुप्ता, मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज की रिया कुमारी व प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह, द्वितीय स्थान प्राप्त स्तरोन्नत उच्च विद्यालय तेंदुआ की श्वेता कुमारी गुप्ता,तृतीय स्थान प्राप्त शिवम कुमार व प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीसी शशिरंजन ने बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र से इतने टॉपर निकले हैं। उन्होंने कहा कि इन टॉपरों पर बड़ी जबावदेही है कि अपने जूनियर को कैसे प्रेरित करते हैं । उपायुक्त ने कहा कि यह हमेशा ध्यान रखें कि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने डीईओ उपेन्द्र नारायण के प्रयासों की सराहना की। वहीं डीडीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि आपकी शिक्षा रूढ़िवादी सोच में बदलाव में सहायक होनी चाहिए। समाज में हो रहे गलत कार्य के खिलाफ आप आवाज बनिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया का सकारात्मकता के साथ उपयोग कीजिए। समारोह का संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया।