सावन के पहले सोमवार को पूजा अर्चना के लिए शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सावन मास यानि श्रावण का महीना एक दिन पहले यानी कि 25 जुलाई रविवार से ही शुरू हो गया है, आज 26 जुलाई को पहला सोमवार है, पहले सोमवार के दिन पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में शिव भक्तों का तांता शिवालयों में देखने को मिला। आज शहर के रेड़मा शिव मंदिर, रेड़मा काली मंदिर, छः मुहान काली मंदिर, कोयल नदी के तट पर स्थित शिवाला घाट शिव मंदिर, चैनपुर मंदिर, सिंगरा मंदिर, राजवाडीह भैंसाखुर मंदिर सहित अन्य शिवालयों में शिव भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

आइए जाने सावन महीना का महत्व, आखिर क्यों शिव भक्तों को इस महीने का रहता है इंतेजार।।
शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र महीना बताया गया है। सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। ये संपूर्ण मास भगवान शिव को समर्पित है। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। सावन में भगवान शिव अपने भक्तों को विशेष कृपा प्रदान करते हैं। इसीलिए सावन के महीने को पूजा पाठ के लिए उत्तम मास माना गया है।
2021 में कब कब है सोमवारी
पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021


