गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट ‘एक्सई’ ने दी दस्तक
लाइव पलामू न्यूज: गुजरात में कोरोना के नये वेरिएंट एक्सई ने दस्तक दे दी है। 67 साल के एक शख्श में इस वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। फ्लाइट से मुंबई से वडोदरा इस बुजुर्ग का जब सैंपल टेस्ट किया गया। नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग लैब गांधीनगर में भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट बीती रात पॉजिटिव आई। इस मरीज के नमूने में एक्सई वेरिएंट के जीनोम सीक्वेंस मिले। इस तरह राज्य में इस वेरिएंट का पहला मामला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार मरीज एक महीने पहले कोरोना संक्रमित भी हुआ था। फिलहाल इस नए वेरिएंट के सामने आने से मरीज के संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं बड़ोदा में इस नए वेरिएंट के मिलने से कोरोना नियम और सख्त कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना का यह नया वेरिएंट एक्सई वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीई.2 सब-वैरिएंट की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक तेज़ी से फैलने वाला और खतरनाक प्रतीत होता है।