गढ़वा में कोरोना बिस्फोट, चेन्नई से आये मजदूर के सम्पर्क में आने से एक साथ 19 लोग हुए पोजेटिव
लाइव पलामू न्यूज: गढ़वा जिले के रमना प्रखंड अंतर्गत हारादाग खुर्द गांव में कोरोना विस्फोट हुआ है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति शनिवार को चेन्नई से आया था जिसका जांच सदर अस्पताल गढ़वा में दिया गया था। गुरुवार को उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके घर एमपीडब्ल्यू को भेजा गया, जहां उसके संपर्क में आने वाले परिवार के 25 लोगों का एंटीजन से जांच किया गया जिसमें 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

जानकारी के अनुसार 3 परिवार के ही 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर गांव में दहशत का माहौल हो गया है। वही इसकी सूचना गढ़वा स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। सभी मरीजों को गढ़वा सदर अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये एक व्यक्ति गढ़वा सदर अस्पताल जाने के भय से घर से भाग भी गया है जिसकी तलाश की जा रही है।