पेट्रोल-डीजल के बढ़ते मूल्य के विरोध में कांग्रेस का विजय चौक में विरोध प्रदर्शन
लाइव पलामू न्यूज: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए विजय चौक पर प्रदर्शन कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हैं। दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने उस वक्त भी डीजल- पेट्रोल के दामों में बढ्ढोत्तरी कर रही थी जब कच्चे तेल के दाम सबसे कम थें। 101 रुपये में 52 रुपये तो सरकार एक्साइज टैक्स लेती है जो कि जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में 9 गुणा बढ्ढोत्तरी की गई है जो कि आम जनता के पॉकेट पर काफी भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे और इन बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। मौके पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार की मंशा को लेकर कांग्रेस को पहले ही अंदेशा था। वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण पेट्रोल डीजल के दामों में बढ्ढोत्तरी नहीं की जा रही थी। अब जब कि चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इनके मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। अब इसके खिलाफ पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि इन्हें इतनी मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। वे अपनी माता जी के आवास से लेकर मनमोहन सिंह के आवास तक की पदयात्रा करें उन्हें खुद ब खुद ही समझ आ जाएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी है। बढ़ती महंगाई का एक कारण रुस- यूक्रेन युद्ध भी है।