भ्रष्टाचार ,घूसखोरी एवं जनसमस्याओं को लेकर 26 को नौडीहा प्रखंड का घेराव करेगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नौडीहा बाजार अंचल अन्तर्गत ग्राम रबदा में ग्रामीणों की बैठक कामरेड बिमला कुअंर के अध्यक्षता में हुई। बैठक में आम जनता की समस्यायों से राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने अवगत होते हुए कहा कि नौडीहा बाजार अंचल के ग्राम -रबदा, तुर्का , कोरामी,तेलीयाडीह, सहित दर्जनों गांव में आज पूर्व जमींदार परिवार हदबंदी से फाजिल भूमि को कंपनी एवं दलालों के हाथ अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं और अंचल से लेकर जिला तक के पदाधिकारी इसमें बिचौलिया बन कर काम कर रहे हैं।
दलितों पर झूठे मुकदमा कर उन्हे घर से उजाड़ने का काम किया जा रहा है। नौडीहा बाजार के बड़ा बाबू रंजित कुमार यादव अपनी मनमानी कर पैसा लेकर बिना परमिशन के दलितों के घर को जेसीबी मशीन से उजाड़ कर अपने मनमुताबिक नया कानून बनाने में लगे हुए। जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि गरीबों एवं दलितों के वोट लेकर बनने वाले स्थानीय विधायक दलितों के समस्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। नौडीहा बाजार अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। प्रखंड में बिचौलिया गिरी हावी है। महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है नौडीहा बाजार मोहल्ला में घूसखोरी एवं दलाली चरम पर है ।
ऐसी परिस्थिति में प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार घूसखोरी एवं जन समस्याओं को लेकर के 26 अप्रैल को नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय पर घेराव एवं प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस बैठक में धनवती कुंवर, तेतरी,लालो देवी ,अलखदेव राम, राजेंद्र बैठा,चलितर भूइंया,लखन राम, सुनील कुमार,दशरथ कुमार,राम दास राम,हरिहर भूइंया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।