विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयुक्त ने चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को दी बधाई
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों ने अपनी मेहनत, अथक प्रयास एवं अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की। उनकी सेवा भावना एवं कार्यकुशलता की सराहना करते हुए आयुक्त ने उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस अपने आप को स्वस्थ रखने, अपने परिवारजनों को स्वस्थ रखने एवं अपने जान पहचान एवं समाज के लोगों को स्वस्थ रखने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने में हम सभी को मदद करनी चाहिए। ताकि स्वास्थ्य, चिकित्सा का भार लोगों पर नहीं पड़े। लोग जितने स्वस्थ रहेंगे, उतने ही स्वच्छ मन एवं सही तरीके से अपने-अपने कार्यों को करते हुए राष्ट्र एवं पूरे विश्व के प्रगति में योगदान देंगे। आयुक्त ने चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में चिकित्सा संबंधी जो भी चुनौतियां आयेंगी, उसके लिए अपने-आप को तैयार रखें, ताकि हर तरह से लोगों को स्वस्थ रखा जा सके।
