जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: विक्रम संवत् 2079 के आरंभिक दिन लातेहार के बाजार को हिंदूवादी संगठनों ने भगवा ध्वजों से पाट दिया। मौके पर शोभा यात्रा भी निकाली गई। जो बाजार टांड से शुरु होकर पूरे शहर का भ्रमण कर खेल स्टेडियम आकर समाप्त हुई। जूलूस में शामिल सभी लोगों ने भगवा वस्त्र धारण कर रखा था।
इस जूलूस के मद्देनजर जिले की पुलिस पूर्णतः मुस्तैद नजर आयी। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जगह- जगह पर बैरिकेडिंग की गई है। संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।