मुख्यमंत्री ने शहीद पांडेय गणपत राय को दी श्रद्धांजलि
लाइव पलामू न्यूज/रांची: आज सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद स्मारक में शहीद पांडेय गणपत राय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उन्होंने कहा कि 1857 के विद्रोह में पांडेय गणपत राय ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। वे हमेशा हमारे प्रेरणास्त्रोत बनें रहेंगे। देश की स्वाधीनता के लिए उनका किया गया बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। उनकी शहादत दिवस पर उन्हें शत- शत नमन।
कौन थे पांडेय गणपत राय
पांडेय गणपत राय झारखंड के पुतिया गांव में 17 फरवरी 1809 को जन्में थें। वे झारखंड के दूसरे जमींदार थे जो 1857 क्रांति के नेता बने और जिसने गुरिल्ला युद्ध शैली से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। वे नागवंशी राजा के भूतपूर्व दीवान भी रह चुके थें।