मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी रमजान की बधाई
लाइव पलामू न्यूज/रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य निवासियों को रमजान माह की बधाई देते हुए कहा कि यह महीना सभी के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि का अनंत आशीर्वाद लेकर आए। इश्वर सभी के जीवन को भरपूर आशीर्वाद प्रदान करें और खुशियों से जीवन को भर दे।
गौरतलब है कि एदारा -ए- शरिया झारखंड की बैठक शनिवार को को हुई। जिसमें उन्होंने यह निर्णय लिया कि चांद की तस्दीक हो जाने के कारण रमजान का पाक महीना 3 अप्रैल से शुरु हो जाएगा। पहला रोजा 3 अप्रैल को रखा जाएगा।