Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsChatra News: सांसद कालीचरण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर अर्पित...

Chatra News: सांसद कालीचरण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

  • जनता के बीच कंबल भी वितरण किया गया

Chatra News: टंडवा में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, महान कवि और पूर्व प्रधानमंत्री अटल भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद कालीचरण सिंह शामिल हुए,श्री सिंह ने इस अवसर पर समस्त गणमान्य नागरिकों के साथ वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि वाजपेयी जी न केवल एक कुशल वक्ता और महान कवि थे, बल्कि उनके कार्यकाल में देश ने अद्वितीय विकास देखा। वे सभी दलों के नेताओं के प्रिय थे और उनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं।इस अवसर पर चतरा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह गुप्ता, विधायक जनार्दन पासवान, कोडरमा विधायक नीरा यादव भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular