- अध्यक्ष रविन्द्र यादव व सचिव बनें दुखी राम महतो
Chatra News: झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन शाखा चतरा का पदाधिकारी के पद पर चुनाव संपन्न कराया गया।
जिसमें निम्नलिखित उम्मीदवार विजयी घोषित हुए है- अध्यक्ष परिचारी रवींद्र कुमार यादव उपाध्यक्ष पु अ नि शमी अंसारी सचिव स अ नि दुखी राम महतो कोषाध्यक्ष स अ नि रवींद्रनाथ ठाकुर संयुक्त सचिव स अ नि रवि रंजन कुमार बने। पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव दुखीराम महतो अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के वजह 2006 से 16 तक धनबाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के संगठन में दो टर्म उपाध्यक्ष के पद पर कार्य संभाल चुके हैं । साथ ही 2017 से 20 22 तक चतरा जिला पुलिस मैस एसोशिएशन संगठन के सचिव दो बार रह चुके हैं । पुनः अपने अनुभव का जलवा बिखेरते हुए अपने पुलिस के जवानों का दिल जीतने में सफलता हासिल किए और 5 जनवरी को सचिव पद से विजय प्राप्त किया है । चुनाव के लिए नियुक्त पदाधिकारी परिचारी प्रवर राज कुमार लकड़ा अध्यक्ष पर्यवेक्षक-सह-चुनाव पदाधिकारी पुलिस एसोसिएशन शाखा लातेहार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रक्षेत्रीय मंत्री , सचिव पंकज कुमार पर्यवेक्षक-सह-चुनाव पदाधिकारी झारखण्ड पुलिस एशोसियसन शाखा लातेहार राँची थे, उपर्युक्त तीनों पदाधिकारी के नेतृत्व में आपसी सौहार्द और शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया गया।