Chatra News: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारणी समिति की बैठक की गई। जिला योजना अनावद्ध निधि से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 6.00 करोड़ रूपये के लिए योजनाओं का चयन किया गया। जिसमें पथ, पुल पुलिया, प्रखण्ड कार्यालय का मुख्य सड़क से पहुंच पथ का निर्माण, शहीद विनय भारती र्पाक के पीछे तालाब का सौन्द्रर्गीकरण, सोलर लाईट, कस्तुरबा विद्यालय का पहुंच पथ, लावालौंग के ग्राम टिकदा में पथ निर्माण नगर परिषद, चतरा शहर के लाइब्रेरी में कुर्सी एवं टेबुल का व्यवस्था का कार्य, डी०एम०एफ०टी० हॉल के नजदीक दो अदद बाथरूम इत्यादि कार्य कराने का निर्णय जिला योजना कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी व सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, सिविल सर्जन दिनेश प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी कार्यकारिणी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधिग पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।