Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsChatra News: थाना में विवाद मामले को मध्यस्थता एवं अभियुक्त को कानूनी...

Chatra News: थाना में विवाद मामले को मध्यस्थता एवं अभियुक्त को कानूनी सहायता की जानकारी दिया गया

Chatra News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में रविवार को प्रतापपुर थाना परिसर में नि:शुल्क मध्यस्थता व कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में थाना क्षेत्र के लिदिक,एघारा,कल्याणपुर,घोरीघाट समेत अन्य कई गांव से जमीन विवाद को लेकर मारपीट,घरेलू पति-पत्नी,पैसा लेन-देन समेत अन्य कई मामले को लेकर लोगो ने आवेदन दिया था।

मौके पर पीएलवी(अधिकार मित्र) विहारी कुमार व सअनि श्रीराम पासवान के द्वारा दोनो पक्षो को समझा-बूझाकर मध्यस्थता कराया गया वही थाना कांड संख्या 127/24 के अज्ञात अभियुक्त विकास कुमार को न्यायायिक हिरासत में जाने पूर्व कानूनी सहायता को लेकर जानकारी दिया।इस संबंध मे पीएलवी(अधिकारी मित्र)विहारी कुमार ने बताया की झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) चतरा के तत्वधान में प्रत्येक रविवार-बुधवार को प्रतापपुर थाना में नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर व विधिक कानूनी जानकारी दिया जाता है इस दौरान जमीन विवाद,पैसा लेन-देन,आपसी झगड़ा,घरेलू मामले को मध्यस्थता कर निपटारा किया जाता है वही जेल जाने वाले अभियुक्तो को कानूनी सहायता को लेकर जानकारी दिया जाता है लोग अपने घरेलू हिंसा मध्यस्थता को लेकर रविवार-बुधवार को थाना परिसर में आ सकते है इस मौके पर नरेश यादव,रंधीर सिंह,छोटु दास,सोहानी देवी,लाटो यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular