सभापति ने विकास योजनाओं का किया समीक्षा, पर्यटक स्थलों को विकसित करने का दिया दिशा-निर्देश
लाइव पलामू न्यूज/बरवाडीह(लातेहार): झारखंड विधानसभा के जिला परिषद में पंचायती राज समिति की विशेष टीम सभापति डॉक्टर सरफराज अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को बेतला पहुंची। जहा टीम में समिति के सभापति डॉ सरफराज अहमद के साथ-साथ लातेहार विधायक बैजनाथ राम, गोड्डा विधायक अमित मंडल और छतरपुर विधायक पुष्पा देवी शामिल हुई। वही समिति के एक अन्य सदस्य डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया राज्य से बाहर होने के कारण नही बैठक में शामिल नही हो सकें। वही बैठक में लातेहार जिला उपायुक्त अब्बू इमरान, पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा, एसडीएम सुधांशु शेखर और प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा समिति के सभापति और सदस्यों को बुके भेंट देकर उनका स्वागत किया गया।

विधानसभा के द्वारा गठित जिला परिषद और पंचायती राज समिति के सभापति और सदस्यों ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सभागार में बैठक की इस दौरान लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सभी विभागों के सिलसिलेवार समीक्षा उपायुक्त की मौजूदगी में की गई। बैठक में सभापति के द्वारा संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर समीक्षा करते हुए व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ-साथ वेंटिलेटर की व्यवस्था कराए जाने पर सभापति और टीम के सदस्यों के द्वारा उपायुक्त को बधाई भी दी।
रिपोर्ट मयंक कुमार



उधर जिले में संचालित विकास कार्य योजनाओं में तेजी लाने के साथ-साथ जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल नेतरहाट और बेतला के साथ आसपास के पर्यटन स्थलों के विकास करने को लेकर भी चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में महुआडांड़ अनुमंडलीय पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, बंधन लॉन्ग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा, गारू अंचलाधिकारी शम्भू राम, रेंजर प्रेम प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सुबोध, रुबन मिशन के परियोजना अधिकारी इंदु भूषण सिंहा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


