बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि जिस प्रकार जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता होती है। वैसे हीं हमारा संविधान हमें देश और राज्य को विधिपूर्वक चलाने और नागरिकों को मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य के अनुरूप चलने की शिक्षा देती है।
संविधान दिवस के अवसर पर प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापिक बबली, ओमकारनाथ शर्मा, अशोक कुमार झा, वीरेन्द्र देव, शशिभूषण देव, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार जायसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, डॉ सतीशचंद्र यादव, जयपाल राणा, डॉ. अंबरीश कुमार दुबे, डॉ.विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कुमार पाठक, सीमा, छबिराम सिंह, अजीत कुमार, भुवनेश्वर कुमार महतो, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, शिल्पा मिश्रा, सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार, आजाद, नाजरा सुनीता सभी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।