सीबीआई ने कथित बकोरिया मुठभेड़ के शवों का विसरा मांगा
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: कथित बकोरिया मुठभेड़ कांड की सीबीआई जांच जारी है। इसी क्रम में सीबीआई ने स्वास्थय विभाग से मारे गए 12 लोगों की विसरा की मांग की है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग उससे जुड़े दस्तावेज तलाशने में लगी है। बताया जा रहा है कि मेडिकल टीम के कुछ डॉक्टरों का कहना है कि उससे संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। वहीं कुछ डॉक्टर दस्तावेज को खंगालने में जुटे हुए हैं। बता दें कि 8 जून 2015 में बकोरिया के भलवही घाटी में कथित तौर पर नकस्ली – पुलिस मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 12 ल़ोग मारे गए थे।
जिसमें टॉप कमांडर आरके उर्फ अनुराग, उसका बेटा और भतीजा शामिल थें। इस मुठभेड़ में 4 नाबालिग, 1 पारा शिक्षक पारा शिक्षक का भाई भी मारा गया था। इन सबका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया था। पहले इस मामले की जांच सीआइडी कर रही थी, जिस पर हाइकोर्ट ने आपत्ति जताते हुए जांच प्रक्रिया की गति धीमी बताते हुए सीआइडी को फटकार लगायी थी। सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद से इसकी जांच(2018) शुरू की है। इस मामले में सीबीआई अब तक तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय, तत्कालीन आइजी ए नटराजन, तत्कालीन डीआईजी, एसपी, सीआरपीएफ डीआईजी, कमांडेंट समेत कई अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है।