राखी सांवत के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज
लाइव पलामू न्यूज/रांची: कंट्रोवर्सी क्वीन राखी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी ने कहा था कि, ‘हाय गाइज आप मेरा ये लुक देख रहे हैं। आज पूरा ट्राइबल लुक….जिसको हम पूरा आदिवासी कहते हैं।’ इसी को लेकर रांची के एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत झारखंड की केंद्रीय सरना समिति दर्ज करवाई है। शिकायत में उन पर आदिवासी समाज का मजाक उड़ाने का आरोप लगया है।
राखी को माफी मांगनी चाहिए
शिकायत दर्ज कराने के बाद केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा, ‘राखी सावंत को आदिवासी समाज की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगेंगी, तो आदिवास समाज उनका विरोध करता रहेगा। राखी ने हमारे आदिवासी समाज की बहू-बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाया है।’