व्यवसायी शिवशंकर प्रसाद के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में गुजरात में हुई मौत
#Live palamu news/बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह के चर्चित व्यवसायी शकंर सेठ के बड़े पुत्र अमन कुमार की संदेहास्पद स्थित में गुजरात के अमहदबाद स्थित वेजलपुर में दो दिन पूर्व मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक अमन कुमार के शव को विमान के माध्यम से रांची लाया गया है। परिजनों ने बताया कि रांची से शव को आज बरवाडीह लाया जाएगा। जिसके बाद बरवाडीह मेन रोड स्थित पुल के पास शव का रीतिरिवाजों के साथ दाह संस्कार किया जाएगा।
