ब्रिटिश प्रधानमंत्री बेरिश जॉनसन ने गुजरात दौरे के दौरान चरखे पर काता सूत
लाइव पलामू न्यूज: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। गुरुवार सुबह ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गांधीजी के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां मंत्रोच्चार के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया। गुरुवार को साबरमती आश्रम पहुंचने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक चरखे की प्रतिकृति और एक पुस्तक भेंट की गई।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गांधी आश्रम स्थित गांधीजी प्रतिमा पर सूत की माला का अर्पण किया। बाद में जॉनसन अडानी शांतिग्राम खोरज के लिए रवाना हो गए। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के भोजन के बाद जॉनसन शांतिग्राम में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी से मुलाकात करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि दोनों ब्रिटेन में अडानी समूह के संभावित निवेश पर चर्चा करेंगे।