अगले साल तक दिवालिया हो जाएंगे बॉलीवुड स्टार, तनुश्री के पोस्ट ने मचाई खलबली
लाइव पलामू न्यूज/बॉलीवुड: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन वे किसी न किसी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है। दरअसल तनुश्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-‘ 31 दिसंबर 2022 तक फाइनेंसर्स बॉलीवुड फिल्मों और प्रोजेक्ट की फंडिंग करना बंद कर देंगे। साथ ही कई बड़े प्रोडक्शन हाउस और कलाकार अप्रैल 2023 तक दिवालिया हो जाएंगे।
दिवालिया लोगों में कई चौंकाने वाले नाम शामिल होंगे। इतना ही नहीं ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को भी दर्शक मिलने कम हो जाएंगे। लोग अब दुनिया भर के कंटेंट ज्यादा देखेंगे, जो हिंदी या दूसरी क्षेत्रीय भाषा में डब किए गए होंगे। कुछ लोग साउथ की फिल्में देखेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ा संघर्ष करना होगा। वहीं साउथ के सितारे बैकलैश के डर से बॉलीवुड छोड़ देंगे। लोग बॉलीवुड ओर इसके कलाकारों के खिलाफ हो जाएंगे।
तनुश्री दत्ता का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए कहा था -‘अगर मुझे कभी कुछ होता है तो इसके लिए #मीटू आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, सहयोगी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार होंगे।’ बता द़ें कि 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए #मीटू कैंपेन की शुरुआत की थी।