समर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड संसाधन समूह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड संसाधन समूह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने कुपोषण एवं एनीमिया के उन्मूलन हेतु समर अभियान शुरु किया है। इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को चिन्हित कर एवं उन्हें उचित पोषण एवं उपचार प्रदान किया जाना है।
उन्होंने कहा कि सर्वे में कुपोषित महिला या बच्चे की पहचान होने पर उन्हें पोषण युक्त भोजन प्रदान कर तथा उनके स्वास्थ्य में सुधार की मॉनिटरिंग करना है। उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चे को अविलम्ब ईलाज हेतु एमटीसी लेकर जाने को कहा। उन्होंने धात्री माताओं को बच्चे को 6 माह तक स्तनपान कराने एवं 180 दिन के बाद से आहार देने के बारे जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को समर अभियान का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया l

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेट कंसल्टेंट जेएसएनएम अजय वर्मा ने समर अभियान के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया l उन्होंने बताया आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को चिन्हित करना है l सर्वे से सम्बंधित जानकारी समर एप में संधारित करना है l उन्होंने कुपोषण के कारण, कुपोषित महिला/बच्चे की पहचान के बारे जानकारी दिया l उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चे का वजन कम होता है l दुबलापन, ठिगनापन से भी कुपोषण की पहचान की जा सकती है l
उन्होंने बच्चों का वजन मापने के बारे भी जानकारी दिया l उन्होंने कहा स्तनपान नहीं कराये जाने, उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं l उन्होंने कहा उचित पोषण के लिए चावल, गेंहू के अतिरिक्त सब्जी, फल, दाल अंडा इत्यादि का सेवन करना चाहिए ।उन्होंने बताया प्रखंड संसाधन समूह को प्रखंड स्तर पर पोषण दल के सदस्यों आंगनबाड़ी सेविका, सहिया को समर अभियान के बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डॉ आरिफ हुसैन रिम्स एवं अन्य लोग उपस्थित थें ।