Saturday, January 25, 2025
HomeBusinessBishungarh News: सौर बिजली परियोजना के खिलाफ आंदोलन की बनी रणनीति

Bishungarh News: सौर बिजली परियोजना के खिलाफ आंदोलन की बनी रणनीति

Bishungarh News: डीवीसी द्वारा कोनार डैम में सूर्य की रोशनी से बिजली का उत्पादन किये जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए गोंदलीटांड़ में कई एकड़ परती भूभाग पर सैकड़ों सोलर पैनल की स्थापना की जाएगी। इसके लिए झाड़ियों की साफ-सफाई का काम कराया जा चुका है। इस माह से सोलर पैनल के अधिष्ठापन का काम शुरू करने की योजना है। इधर, इस परियोजना के खिलाफ स्थानीय विस्थापित विरोध पर उतर आए हैं। इसके लिए कई दौर में विस्थापितों ने बैठक कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की। अब इस परियोजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार हो गई है।

आक्रोशित विस्थापितों का कहना है कि विस्थापितों के शेष बचे जमीन पर डीवीसी मनमाने तरीके से हड़पने की तैयारी कर रही है। कहा कि किसी भी परियोजना के लिए ली गई जमीन पर यदि पांच साल तक काम नहीं होता है तो जमीन मूल रैयत को वापस करने का प्रावधान है। जबकि डीवीसी द्वारा 70 साल पूर्व अधिग्रहित जमीन के अलावा विस्थापितों के शेष बचे जमीन को भी डीवीसी जबरन हथियाने का प्रयास कर रही है। विस्थापितों का कहना है कि हमारी जमीन पर लगाई जा रही सौर बिजली परियोजना के खिलाफ 10 जनवरी को डीवीसी कार्यालय कोनार डैम के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular