Bishnugarh News: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर सोमवार को हॉस्पिटल चौक स्थित संकट मोचन मंदिर में विशेष पूजन तथा हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से मंदिर में भक्तों ने पूजा पाठ किया। दोपहर बाद हरिकीर्तन में कई भजनों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा ग्रामीणों के बीच प्रसाद में खीर का वितरण किया गया।
मौके पर अरविंद लाहकार, राजू श्रीवास्तव, दीपू अकेला, मुकेश कुमार, गौतम वर्मा, शेखर सुमन, कुंदन वर्मा, रणधीर सोनी, विपिन सिंह समेत कई लोग शामिल थे।