Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: श्री श्री 1008 सूर्य भगवान सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ...

Bishnugarh News: श्री श्री 1008 सूर्य भगवान सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

Bishnugarh News: विष्णुगढ़-गोमियां रोड़ में उत्तरवाहिनी जमुनियां नदी स्थित भास्कर धाम में करीब दो करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नवनिर्मित सूर्य मंदिर का कार्य पूर्ण हो गया है। अब नवनिर्मित विहंगम मंदिर में स्थापित भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके अलावा प्राचीन हनुमान धारा मंदिर में भी प्रतिमा की स्थापना होगी। इसके लिए सात दिवसीय श्री श्री 1008 सूर्य भगवान सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ की शुरूआत 3 मई से जलयात्रा के साथ होगी। पूर्णाहूति नौ मई को भव्य भंडारे के साथ होगा।

इस बीच विभिन्न दिवसों पर मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, विभिन्न तरह के अधिवास, महास्नान, नगर भ्रमण समेत कई तरह के वैदिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। अयोध्या धाम के आचार्य अनिरूद्ध जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ के पूजन, हवन एवं अन्य कार्यक्रम होेंगे। इसके अलावा प्रत्येक दिन संध्या में वृंदावन धाम की मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि द्वारा प्र्रवचन एवं वृजराज राजेश्वरी द्वारा रासलीला का कार्यक्रम तय है। महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने के लिए विष्णुगढ़ विकास ट्रस्ट, भास्कर धाम की टीम पूरी तन्मयता से जुटी है। विष्णुगढ़ के ब्लॉक रोड़ में बबलू सिंह के आवास में महायज्ञ कमेटी का दफ्तर भी खुल चुका है। बसंत पंचमी के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर इसकी शुरूआत की गई।

महायज्ञ को सफल बनाने में संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद स्वर्णकार, अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष आनंद राम व अजय कुमार, सचिव नवल किशोर वर्मा, उपसचिव शंकर गोस्वामी व बिनोद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रयाग प्रसाद सोनी के अलावा राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, मोहनलाल बरनवाल, युगल स्वर्णकार, डॉ विजय प्रकाश, सुरेश भगत, चमारी नायक, पुरन प्रसाद साव, जगदीश बर्मन, निर्मल कुमार, शेखर सुमन, अजय साव के अलावा अन्य कई लोग जुटे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular