Bishnugarh News: प्रखंड के अलपीटो पंचायत के गुण्डरो पारटांड में 15वें वित्त आयोग द्वारा निर्मित पुलिया का उद्घाटन किया गया। प्रमुख जैबुन निशा एवं अलपीटो पूर्वी भाग के पंसस घनश्याम पाठक ने नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर इसे आमजनों को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पुलिया की मांग वर्षों से की जा रही थी। अब यह पुलिया बन जाने से एक दूसरे गांव से जोड़ने का मार्ग सुलभ हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया नहीं रहने की वजह से आवागमन में काफी परेशानी होती थी।
अलपीटो पूर्वी पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक के द्वारा कार्य की स्वीकृति दिलाई गई। पंसस ने कहा कि पुलिया के बन जाने से दोनों टोले के साथ दूसरे पंचायत से जुड़ने का फायदा ग्रामीणों को मिलेगा। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी, गणेश ठाकुर, बलदेव सिंह, डेगलाल सिंह, महादेव मंडल, रामबली सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।