Thursday, July 24, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: सरिया फीडर में अब नए हाइटेंशन केबल से होगी बिजली...

Bishnugarh News: सरिया फीडर में अब नए हाइटेंशन केबल से होगी बिजली की आपूर्ति

Bishnugarh News: बनासो पावर सबस्टेशन से विष्णुगढ़ टाउन के लिए वर्षों पुराने जर्जर 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन तारों से की जा रही बिजली आपूर्ति के दिन अब लद जाएंगे। मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो के निर्देश पर अब नए लगे हाइटेंशन केबल से 11 हजार वोल्ट की बिजली सप्लाई होगी। इससे विद्युत उपभोक्ताओं के अलावा प्रभावित लोगों में काफी खुशी है। कनीय अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग द्वारा इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। बुधवार को नए तारों से सट रहे पेड़ों की टहनियों की छंटाई का काम किया गया।

फिलहाल करोंज मोड़ से सातमील मोड़ तक इस पर काम शुरू किया गया है। बता दें कि बीते 11 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान मांडू विधायक ने कनीय अभियंता को सरिया फीडर के जर्जर एवं झूलते तारों की दयनीय स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जेई को इसे अविलंब हटाकर नए तार पर सप्लाई जारी करने का निर्देश दिया था। विधायक ने कहा था कि वर्षों पुराने तारों के झूूलने की वजह से कई हादसे हुए हैं। आमजन अपनी रैयती भूमि पर दो मंजिला मकान नहीं बना पा रहे हैं।

कई लोगों के मकान एवं विद्यालय के उपर से हाइटेंशन तार गुजरा है। इससे बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है। बैठक में उन्होंने दो दिनों के भीतर इस पर अमल करने की बात कही थी। जेई ने भी विधायक की बातों को गंभीरता से लेते हुए 13 जनवरी को जर्जर तारों और इससे होने वाली परेशानियों का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान कोडरमा सांसद के हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, आजसू केन्द्रीय सदस्य रंजीत गुप्ता, अनुज सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल थे। 15 जनवरी को हाइड्रा लगाकर नए लगे हाइटेंशन तार से सटते पेड़ों की टहनियों की कई जगह कटिंग की गई। जेई अमित कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर नए केबल से सरिया फीडर को बिजली उपलब्ध होने लगेगी। इधर, मांडू विधायक की इस सराहनीय पहल का लोगों ने स्वागत किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular