Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: आभार यात्रा में नव निर्वाचित विधायक निर्मल महतो का किया...

Bishnugarh News: आभार यात्रा में नव निर्वाचित विधायक निर्मल महतो का किया गया भव्य स्वागत

Bishnugarh News: मांडू के नव निर्वाचित विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो अपने दो दिवसीय आभार सह आशीर्वाद यात्रा के तहत मंगलवार को विष्णुगढ़ पश्चिमी के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इसकी शुरुआत उन्होंने भुताही मुरगांव में श्रीराधा श्यामसुंदर मंदिर में मत्था टेककर की। इसके बाद उन्होंने प्रखंड के भुताही मुरगांव, बेड़ा हरियारा, बारा, चलकरी, गैड़ा, अलपीटो, हेठली बोदरा, हॉस्पिटल चौक, गोविंदपुर आदि गांव का दौरा किया।

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। ढ़ोल नगाडों के बीच सतरंगी आतिशबाजी भी की गई। कहा कि मांडू विधानसभा में चार दशक तक एक ही परिवार का राज रहा। अब जनता का राज आया है। कहा कि मैं अपनी जीत को यहां के जनमानस को समर्पित करता हूं। आप लोगों ने सेवा का जो अवसर दिया है। उस पर खरा उतरूंगा। क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर को बदलने का काम करूंगा। किए गए सभी वादों को पूरा होगा। उन्होंने प्रखंड से मिले भारी मतों के लिए सभी का आभार जताया।

मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, रंजीत गुप्ता, दीपू अकेला, धीरज कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष केबी मंडल, सुखदेव रजवार, दीपू भाई, रणविजय सिंह, जयकिशोर कुमार, सोबरन भगत, तिलक साव, राजेश सोनी, जीवन सोनी, अनुज सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular