Tuesday, March 11, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: नवजात पुनर्जीवन एवं नवजात देखभाल कार्यशाला का किया गया आयोजन

Bishnugarh News: नवजात पुनर्जीवन एवं नवजात देखभाल कार्यशाला का किया गया आयोजन

Bishnugarh News: धात्री फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल सभागार में नवजात पुनर्जीवन एवं नवजात देखभाल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं की देखभाल और पुनर्जीवन तकनीकों पर जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में डॉ. समीर कुजूर और डॉ. अमन उरवार (नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ) ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने नवजात पुनर्जीवन के महत्व को समझाते हुए कहा कि लर्न, सपोर्ट तथा सेव् के सिद्धांत को अपनाकर कई नवजात जीवन बचाए जा सकते हैं।

कार्यशाला में धात्री फाउंडेशन के अध्यक्ष चक्रपाणि मिश्रा एवं सचिव विनय मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि धात्री फाउंडेशन का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को हर क्षेत्र तक पहुंचाना है और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में नवजात पुनर्जीवन की आधुनिक एवं व्यावहारिक विधियां, जन्म के तुरंत बाद शिशु की देखभाल की तकनीक, स्वास्थ्यकर्मियों एवं छात्रों का व्यावहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं छात्रों ने भाग लिया और विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। धात्री फाउंडेशन के इस प्रयास को सभी लोगों द्वारा सराहा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular