Bishnugarh News: विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो में एक बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर शुक्रवार को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसे लेकर पीड़ित गृहस्वामी सुरेन्द्र प्रसाद पिता हरिहर साव ने विष्णुगढ़ थाना में कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि वे प्रखंड के मंगरो गांव के रहने वाले हैं। बीते 10 सालों से बनासो में मेकॉस पब्लिक स्कूल के पास मकान बनाकर रह रहे हैं।
बीते 23 दिसंबर को उक्त मकान में ताला लगाकर हजारीबाग गए थे। 26 दिसंबर की रात्रि करीब 11 बजे घर लौटने पर देखा कि मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर अलमीरा तथा बक्से का भी ताला टूटा हुआ पाया। घर में रखे सारे सामान भी इधर-उधर बिखरे थे। अपने स्तर से पड़ताल करने पर पाया कि अलमीरा में रखे करीब 1.80 लाख रूपये नकदी के अलावा सोने का मांगटीका, एक जोड़ी कान की बाली, चूड़ी, तीन सोने का सिक्का, सोने का लॉकेट, 25 चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी पायल, कड़ा समेत कई जेवर गायब हैं। इसके अलावा बक्से में रखे सारे नए कपड़े भी चोर ले भागे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा है कि चोर बंद घरों की रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं।