Bishnugarh News: बाल विवाह रोकथाम जागरूकता को लेकर रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जीएफएफ के सहयोग से समाधान संस्था द्वारा आयोजित कराए गए टूर्नामेंट में गोलगो, बेड़ा हरियारा, विष्णुगढ़ तथा भुताही मुरगांव की बालिका टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का पहला मैच गोलगो बनाम बेड़ा हरियारा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें गोलगो की टीम 3-0 से विजयी रही। वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा मैच विष्णुगढ़ बनाम भुताही मुरगांव की टीमों के बीच खेला गया।
काफी रोचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में विष्णुगढ़ की टीम 2-1 से विजेता घोषित हुई। दोनों विजेता टीमों को संस्था द्वारा ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, उपविजेता टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की गई। मौके पर संस्था अध्यक्ष संजीव भट्टाचार्जी ने कहा कि समाज में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता लाने के लिए हमारी टीम जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, विविध प्रतियोगिताओं, स्टेक होल्डरों के साथ बैठक समेत कई माध्यमों से जुटी हुई है। सामाजिक भागीदारी से प्रखंड को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सकता है। विशेषकर बालिकाओं को शिक्षित एवं प्रोत्साहित करने की जरूरत है। संस्था की कार्यकारी निदेशक हिल्डा पिंटो ने कहा कि बाल विवाह उन्मूलन में समाज के हरेक वर्ग को पहल करनी चाहिए। मौके पर चेडरा उपमुखिया रीना बर्मन, वार्ड सदस्य पूनम देवी, रश्मिलता, नीतू कुमारी, प्रभा कुमारी, राहुल शीतल, कोच अशोक रवानी, राजू रवानी, राहुल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।