Bishnugarh News: विधानसभा के अंतिम दिन गुरूवार को सदन में विष्णुगढ़ प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग प्रमुखता से उठी। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतोे ने विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने की मांग रखी। उन्होंने आसन से कहा कि विष्णुगढ़ अनुमंडल बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है। विष्णुगढ़ को पूर्व में पुलिस अनुमंडल घोषित किया जा चुका है, बावजूद इस पुलिस अनुमंडल का मुख्यालय दूसरे विधानसभा क्षेत्र से संचालित हो रहा है। इस पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। कहा कि विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने की मांग वर्षों पूर्व से होती आ रही है। इसके लिए कई बार राजनीतिक समेत सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन भी किया गया।
इसके बावजूद अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। उन्होंने आसन से मांग करते हुए कहा कि विष्णुगढ़ को पूर्ण रूप से अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट पारित करे। प्रस्तावित विष्णुगढ़ अनुमंडल में एसडीओ, डीएसपी आदि पदों का सृजन हो। इससे विष्णुगढ़ समेत आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा उन्होंने सदन में मांडू को भी अनुमंडल एवं करमा व चैनपुर को प्रखंड घोषित करने की मांग रखी। डाड़ी प्रखंड को पूर्णरूपेण रामगढ़ जिले में शामिल करने का भी मुद्दा उठाया। राज्य भर में नदियों से बालू के उठाव को फ्री करने तथा इसे पुलिस की उत्पीड़क कार्रवाई से मुक्त करने की मांग रखी। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द करते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इसके पूर्व बुधवार को उन्होंने इस मुद्दे पर विस के द्वार पर धरना भी दिया। जनहित के इन मुद्दों को सदन में उठाने पर कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों ने मांडू विधायक का आभार जताया है।