Bishnugarh News: हजारीबाग डीडीसी इश्तियाक अहमद ने मंगलवार को विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड में चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नित्यानंद दास के अलावा सभी पंचायत सचिव, मनरेगाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, कनीय अभियंता, जेएसएलपीएस के कर्मी के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।
डीडीसी ने 15वें वित्त, मनरेगा, पेंशन, शिक्षा विभाग, बाल विकास, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, आवास समेत अन्य कई विभागों में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा नागी में नवनिर्मित पीसीसी पथ का भी भौतिक निरीक्षण किया।